पिथौरागढ़। पिथौरागढ़- घाट नेशनल हाईवे चुपकोट बैंड के पास बोल्डर गिरने से बंद हो गया है। यातायात ठप होने से दोनों ओर वाहनों की कतारें लगी हुई हैं। यात्री सड़क खुलने का इंतजार कर रहे हैं।

मंगलवार की रात चुपकोट बैंड के पास एकाएक भारी मात्रा में बोल्डर और मलबा सड़क पर आ गया। इसके चलते बुधवार की सुबह घाट की ओर जा रहे वाहन और घाट से पिथौरागढ़ की ओर आ रहे वाहन मार्ग में ही फंस गए। सुबह से यात्री सड़क खुलने का इंतजार कर रहे हैं। सुबह 8 बजे से सड़क पर गिरे बोल्डरों को हटाने का काम शुरू कर दिया गया था। पहले सुबह 10 से 11बजे तक सड़क यातायात के लिए खुलने की उम्मीद की जा रही थी लेकिन बड़े बोल्डर होने से 12 बजे तक भी यातायात सुचारू नहीं हो सका। सुबह से मार्ग में फंसे यात्रियों को भूखे प्यासे वाहनों में बैठे रहने को मजबूर होना पड़ा।