पिथौरागढ़। चुपकोट बैंड में बोल्डर गिरने से बंद पिथौरागढ़ घाट सड़क वाहनों के लिए खुल गई है। दिन में 2:30 बजे बोल्डर हटाए जा सके। इसके बाद सुबह से मार्ग में फंसे वाहनों को आवाजाही शुरू हो सकी। मगलवार की रात गिरे बोल्डरों को हटाने के लिए सड़क में सुबह 8 बजे से मशीनें लगाकर काम शुरू हो गया था लेकिन भारी बोल्डर होने और नीचे की सड़कों में लुढ़कने के खतरे के चलते सड़क खोलने में विलंब हुआ। इसके चलते सुबह 5 बजे से भूखे प्यासे वाहनों में बैठे यात्रियों को 9 घंटे से अधिक समय तक तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ा।दिल्ली देहरादून और हल्द्वानी जा रहे यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। सड़क खुलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है।