धारचूला(पिथौरागढ़)। बलुवाकोट कालेज के छात्रों के सामूहिक आत्मदाह की चेतावनी के बाद बुधवार को महाविद्यालय बलुवाकोट में सुबह से ही तहसीलदार डीके लोहनी समेत सीओ पुलिस विनोद कुमार थापा के नेतृत्व में प्रशासन की टीम मुस्तैद रही। छात्रों के द्वारा 12 दिन भी क्रमिक अनशन जारी रखा गया। तहसीलदार डीके लोहनी के द्वारा छात्रों से वार्ता की गई। इस दौरान छात्रों ने जमकर नारेबाजी करते हुए शीघ्र मांगे पूरी करने की मांग की।छात्रसंघ अध्यक्ष सागर बिष्ट ने बताया कि आज छात्रों के द्वारा जिलाधिकारी से फोन पर वार्ता की गई उनके द्वारा बताया गया है कि छात्रों के आंदोलन का संज्ञान प्रशासन के द्वारा लिया गया है भूमि हस्तांतरण मामले को शासन स्तर से निस्तारण करने के लिए कार्रवाई की जा रही है। एबीवीपी के पूर्व प्रदेश सहमंत्री संदीप बोरा ने बताया कि 15 तारीख तक मांगे पूरी नहीं हुई तो छात्र सामूहिक आत्मदाह करेंगे। उप जिलाधिकारी नंदन कुमार ने भी महाविद्यालय पहुंचकर छात्रों से मुलाकात की तथा छात्रों के संबंधित मांगों के संदर्भ में की जा रही कार्यवाही से अवगत कराया। इस दौरान शशांक ऐरी, पंकज सिंह धर्मेंद्र सिंह प्रशांत धामी दीपक धामी जगमोहन बिष्ट दीपक सिंह कविता सामंत विनीता जानकी करीना ममता पूजा धामी आदि मौजूद रहे।