पिथौरागढ़। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विरेंद्र सिंह बोहरा को फेसबुक के माध्यम से जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को नोटिस दिया है।

पिथौरागढ़ के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विरेंद्र सिंह बोहरा ने चार अक्टूबर को कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी थी कि फेसबुक माध्यम से उन्हें दिनेश सिंह ने जिला पंचायत से ठेके नहीं दिलाने पर गंभीर परिणाम भुगतने और जान से मारने की धमकी दी है। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू की। शनिवार को पुलिस ने आरोपी को धारा 41(क) सीआरपीसी का नोटिस ‌देकर न्यायालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।