पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में एक व्यक्ति को नोटिस दिया है। 10 सितंबर 2022 को प्रकाश चंद्र निवासी ग्राम सनघर पिथौरागढ़ कोतवाली में तहरीर दी कि प्रमोद चंद्र भट्ट निवासी अल्मोड़ा ने स्पोर्ट्स हॉस्टल मैस में खाद्य सामग्री के नाम पर उनसे 3,87,000रुपये की धोखाधड़ी की है। तहरीर के आधार पर धारा 420 आईपीसी में मुकदमा दर्ज किया गया। चौकी प्रभारी घाट सुरेश कम्बोज ने प्रमोद चंद्र भट्ट निवासी ग्राम मुगराली पोस्ट सिरोली हाल निवासी थाना बाजार अल्मोड़ा को धारा 41 (क) सीआरपीसी का नोटिस दिया।

