पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ बैंक रोड में सड़क किनारे खड़े एक स्कार्पियों वाहन से युवक का शव नग्न अवस्था में मिलने से सनसनी छा गई। पुलिस ने शव और गाड़ी को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शनिवार को पिथौरागढ़ बैंक में रोड किनारे खड़ी स्कार्पियों वाहन संख्या यूके05सीए0707 के अंदर लोगों को एक व्यक्ति अर्द्धनग्न हालत में नजर आया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने वाहन स्वामी को बुलाया। जब वाहन का दरवाजा खोला गया तो भीतर पिछली सीट पर एक युवक मृत मिला। मृतक की शिनाख्त हरीश सिंह धारियाल(42) पुत्र मान सिंह धारियाल निवासी गौड़ीहाट के रूप में हुई। वाहन स्वामी ने बताया कि उनका वाहन सड़क किनारे पिछले दो दिनों से खड़ा था। वाहन की डिग्गी खुली हुई थी। अंदेशा है कि हरीश सिंह धारियाल गाड़ी की डिग्गी से अंदर घुसा होगा। बताया जा रहा है कि हरीश सिंह धारियाल पिछले दो दो दिनों से लापता था। उसकी पत्नी और दो बच्चे मुंबई में रहते हैं। जबकि वह गौड़ीहाट में रहता था। मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा।