पिथौरागढ़। मानस कालेज आफ साइंस, टैक्नॉलॉजी एण्ड मैनेजमेंट का नए शैक्षिक सत्र का शुभारम्भ हो गया। परिसर में आयोजित एक वृहद इन्डक्शन कार्यक्रम में नवागन्तुक विभिन्न पाठ्यक्रमों के छात्र छात्राओं को समसा पाठ्यक्रमों की जानकारी, कैरियर हेतु अवसर एवं व्यक्तित्व विकास हेतु अभिप्रेरित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद(यू कॉस्ट) के महानिदेशक प्रो. दुगेश पन्त ने उच्च एव व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत विद्यार्थियों का आह्वान करते हुए कहा कि विश्वपटल पर अब कौशल युक्त व्यक्त्ति या देश ही नेतृत्व कर सकेगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह प्रौद्योगिकी का विकास हो रहा है उसमें यह आवश्यक है कि हर युवा अपने में अपनी प्रतिभा के अनुसार कौशल विकसित करे। सीमान्त जनपद पिथौरागढ में युवाओ को पलायन से रोकने, उनमें कौशल विकसित कर उन्हें उद्यमिता के संस्कार देने हेतु मानस कालेज का प्रयास स्तुत्य है। प्रो. पंत ने टैक्नोप्ले द्वारा अपनी बात रखी । संस्थान के विभागाध्यक्ष अंशुल पंत ने समस्त नवागन्तुक विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों, एवं अतिथियों का स्वागत किया। निदेशक देवाशीष पंत ने अपने प्रभावी सम्बोधन में संस्थान की पूरी रूपरेखा, विभिन्न पाठ्यक्रमों एवं कौशल विकास अवधारणा पर चर्चा करते हुए कहा कि उनका सपना यहाँ के युवाओं को पलायन से रोककर, कौशल विकास कर रोजगार एवं उद्यमिता के द्वार खोलना है। संस्थान के संरक्षक प्रो. नीलाम्बर पुनेठा ने कहा कि रोजगारोन्मुख स्नातक डिग्री शिक्षा प्रदान कर मानस कालेज नई शिक्षा नीति 2020 को साकार कर दिखाया है। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के सदस्य अधिवक्ता मोहन चन्द्र भट्ट ने कहा कि एस एस जे विश्व विद्यालय के अधीन यह संस्थान पूरे राज्य में रोगजार युक्त शिक्षा एवं युवाओं में स्वावलम्बन हेतु एक मील का पत्थर साबित होगा। सलाहकार मणडल के डा. दिनेश जोशी, शिरीष पन्त ने डिग्री के साथ-2 डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कार्यक्रमों के भी संचालन का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि जिस तरह संस्थान पाठ्यक्रमो के साथ-2 व्यक्तित्व विकास पर भी कार्य कर रहा है वह वास्तव में समय की आवश्यकता है। संस्थान के चेयरमैन डा. अशोक कुमार पन्त ने कहा कि मानस कालेज जहाँ एक ओर युवाओं में उद्यमिता विकसित कसे एवं रोजगारपरक उच्च शिक्षा प्रदान करने का कार्य कर रहा है वहीं इस सीमांत .जनपद को शिक्षा नगरी के रूप में पहचान दिलाने पर भी कार्य कर रहा है। इस अवसर पर संरक्षक श्रीमती कमला पंत, डा० डी० के पाण्डे, मे० ज० विनोद भट्ट, ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट मैनेजर मुकेश पाण्डे सहित इंडस्ट्री पार्टनर डा. रीमा पंत, डा. निधि जोशी, डा. अनिल जग्गी, डा. अजीत गैरोला, प्रो.राम कृष्ण मित्रा, डा. अरविन्द मुखर्जी आदि ने भी वर्चुअल माध्यम से विचार व्यक्त कर नवागन्तुकों का अभिप्रेरण किया । प्रो० अवनीश गडकोटी, प्रो. सपना धामी एवं प्रो आशीष की टीम द्वारा आई0टी0, न्यूट्रीशन एण्ड हैल्थ के अर साइंस तथा बैंकिंग एण्ड फाइनेन्सियल मैनेजमेंट पर प्रस्तुतीकरण दिया गया। विगत सेमेस्टर के टॉपर्स कु प्रशंसा, कु रुचिता एवं मयंक जोशी को प्रबन्धन द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मैनेजर एच आर योगेश भट्ट द्वारा संस्थान की व्यवस्थाओं, संचालन तथा प्रशासनिक जानकारियां साझा की गई। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की ओर से मीनू भट्ट ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया एवं शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर मानस एकेडमी की प्रधानाचार्या श्रीमती सुनीता रावत, प्रशासनिक अधिकारी ज , सुमन बिष्ट, नेहा जोशी, ज्योति महर, हिमांशु पुनेठा, प्रकाश कुमार, श्रीमती विनीता मेहता, संजय सौन, प्रकाश चन्द, मो० जुबेर,महेश चन्द्र पन्त, सुनील उप्रेती, प्रेमा पाण्डे, ललित जोशी, विजेन्द्र पटियाल, हेम पाण्डे समेत गणमान्य लोग एवं समस्त अभिभावक उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन एच आर मैनेजर योगेश भट्ट ने किया । मानस के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।