पिथौरागढ़। वाल्मीकि समाज के लोगों ने महर्षि वाल्मीकि प्रकट दिवस सप्ताह के तहत रविवार को नगर में झांकी निकाली। वाल्मीकि पार्क में कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक मयूख महर ने किया। विशिष्ट अतिथि पालिकाध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत ने झांकी को रवाना किया। पीलीभीत से आए कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से लोगों मन मोह लिया। झांकी में कलाकारों ने दुर्गा, शिव, राधा कृष्ण, हनुमान, शिव पार्वती, महाकाली बनकर अपना अभिनय दिखाया। झांकी रोडवेज स्टेशन, सिल्थाम तिराहे, नगरपािलिका तिराहे, अपटेक तिराहे, गुप्ता तिराहे, केएमओयू स्टेशन होते हुए वाल्मीकि पार्क में संपन्न हुई।इस अवसर पर अखिल भारतीय वाल्मिकी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष हरिनंदन वाल्मीकि, बामसेफ जिला प्रभारी गिरीश प्रसाद, भाजपा महिला जिला उपाध्यक्ष प्रतिमा, अजय कुमार आदि उपस्थित रहे।