पिथौरागढ़। पूर्व सैनिक संगठन कार्यालय बिण में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य रूप से पूर्व सैनिकों को पेंशन को लेकर आ रही दिक्कतों के निराकरण के लिए पूर्व सैनिक संजय प्रसाद ने विस्तृत जानकारी दी। पोस्टल विभाग के राज कुमार द्विवेदी ने अपनी टीम के साथ पोस्ट ऑफिस के माध्यम से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताया और पूर्व सैनिकों के जीवित प्रमाण् पत्र भी जमा किए गए। इस कार्यक्रम पर मेजर ललित सिंह, रमेश सिंह, नवीन गिरि, दिवाकर सिंह, दयाल सिंह सहित कई पूर्व सैनिक और पूर्व सैनिकों के आश्रित उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संगठन के उपाध्यक्ष पूर्व सैनिक मयूख भट्ट ने किया।