पिथौरागढ़। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मूनाकोट में बहुउद्देशीय जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लोगों को विधिक और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
रविवार को मूनाकोट विकासखंड सभागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के शिविर का शुभारंभ अपर जिला जज पंकज तोमर ने किया। इस अवसर पर अपर जिला जज पंकज तोमर, सीनियर सिविल जज विभा यादव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कपिल कुमार त्यागी, सीनियर सिविल जज बीनू गुलयानी, सिविल जज पूनम टोडी, जिला बार संघ अध्यक्ष मोहन चंद्र भट्ट ने लोगों को विधिक जानकारी देने के साथ ही विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। जिला विधिक प्राधिकरण के क्रियाकलाप, आईटी एक्ट, दिव्यांगों, वरिष्ठ नागरिकों को विधिक अधिकार, ठोस अपशिष्ट, प्लास्टिक अपशिष्ट और पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक किया। इस दौरान लोक अदालत, वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन, किसान पेंशन, पोक्सो एक्ट, भरण पोषण, बाल अधिकार, शिक्षा का अधिकार, तस्करी, घरेलू हिंसा, सेवा का अधिकार, मनरेगा, दीन दयाल होम स्टे योजना, कोविड से बचाव, नंदा गौरा योजना, मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना आदि की जानकारी दी। शिविर में विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी। शिविर में सहायक वन रक्षक ज्वाला प्रसाद, प्रभारी खंड विकास अधिकारी गणेश चंद्र पांडेय, प्रभारी जिला समाज कल्याण अधिकारी दलीप कुमार, पशु चिकित्साधिकारी डॉ लाल सिंह सामंत, सहायक कृषि अधिकारी पूरन चंद्र जोशी, ग्राम विकास अधिकारी नेहा जेठी, वन दरोगा कैलाश ग्वासीकोटी, सहायक विकास अधिकारी सूर्यकांत, सहायक परियोजना निदेशक दिनेश दिगारी, जिला शासकीय अधिवक्ता राजस्व प्रकाश चंद्र पाटनी, अधिवक्ता फौजदारी प्रमोद पंत, अधिवक्ता दीवानी ज्योत्सना जोशी, स्वास्थ्य विभाग से डॉ. आरके जोशी, डॉ. दीपक चनकन्याल, डॉ. एमके बृजवाल, डॉ. कविता लोहनी, डॉ. सचिन, डॉ. नीलम अधिकारी, रिटेनर लॉयर मोहन सिंह नाथ, पीएलवी सुनीता आर्या आदि उपस्थित रहे।