भारतवंशी ऋषि सुनक को ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री होंगे। पीएम की रेस में शामिल पेनी मोरडौंट ने नाम वापस ले लिया है। इसके साथ ही 42 वर्षीय सुनक कंजर्वेटिव पार्टी के नेता बन गए हैं। सुनक 28 अक्टूबर को पीएम पद की शपथ लेंगे। वह निवर्तमान प्रधानमंत्री लिज ट्रस की जगह लेंगे। राजनीतिक गतिरोध के कारण लिज ट्रस ने 20 अक्टूबर को केवल 45 दिनों में ही प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। वह अपनी आर्थिक नीतियों के कारण पार्टी के निशाने पर आ गईं थीं. उनकी पार्टी के सदस्यों ने उनका साथ छोड़ दिया था।लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद से सुनक को ब्रिटिश प्रधानमंत्री पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। कंजर्वेटिव पार्टी का नेता बनने की दौड़ से पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के हटने के बाद पीएम पद को लेकर सुनक की दावेदारी और मजबूत हो गई थी। ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक को 150 से अधिक सांसदों का समर्थन हासिल है। वहीं, हाउस ऑफ कामंस के नेता पेनी मोरडौंट नामांकन के लिए जरूरी 100 सांसदों का समर्थन नहीं जुटा पाए और उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया।