बैतड़ी(नेपाल) 21 नवंबर। पड़ोसी देश नेपाल के बैतड़ी जिले में रविवार रात हुई जीप दुर्घटना में पांच बारातियों की मौत हो गई जबकि दो बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए।
नेपाल से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात लगभग 8.30 बजे दशरथ चंद नगर पालिका वार्ड संख्या दो के थलाल गांव से एक जीप बारातियों को लेकर वार्ड संख्या छह के सिमायल को लौट रही थी। इसी दौरान जूलाघाट मार्ग पर कालूवाड़ मोड़ के पास जीप असंतुलित होकर गहरी खाई में गिर गई। साथ में चल रही बारात की दूसरी जीप में बैठे बारातियों ने घटना की सूचना नेपाल प्रहरी को दी। मौके पर पहुंची नेपाल प्रहरी और नेपाल आर्मी ने रेस्क्यू शुरू किया। इस दौरान वार्ड संख्या छह सिमायल के राजेंद्र बहादुर चंद(48), धन बहादुर चंद(48), खेम सिंह कार्की(58), तारा सिंह थापा(65) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बैतड़ी निवासी प्रेम चंद(65) ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। सिमायल निवासी वाहन चालक दीपक माली और हर्क चंद गंभीर रूप से घायल हैं। दोनों घायलों को उपचार के लिए धनगड़ी अस्पताल ले जाया गया है।