बागेश्वर। कपकोट के फरसाली गांव निवासी एक युवक ने अग्निवीर में चयन न होने से हताश होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। युवक ने जहरीला पदार्थ खाने से पहले रोते हुए वीडियो भी बनाया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। घटना के बाद परिजन शोक में डूब गए हैं। जानकारी के अनुसार कपकोट थाना अंतर्गत फरसाली मल्ला देश निवासी 21 वर्षीय कमलेश गोस्वामी पुत्र हरीश गिरी गोस्वामी लंबे समय से सेना की तैयारी कर रहा था। विगत माह सरकार द्वारा अग्निवीर के पद निकलने पर उसने अग्निवीर की तैयारी की थी। सोमवार को अग्निवीर का रिजल्ट आने पर उसे सफलता नहीं मिली तो वह काफी हतास हो गया और गांव से कुछ दूरी पर जंगल में जाकर जहरीला पदार्थ खा लिया । परिजनों को इसकी जानकारी मिलते ही उन्होंने उसे कपकोट चिकित्सालय पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय भेजा गया जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। कपकोट के प्रभारी थानाध्यक्ष विवेक चंद्र ने बताया कि मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। युवक की मौत से परिजन गहरे सदमे में हैं।