पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ के कृषि विज्ञान केंद्र गैना ऐंचोली में नाबार्ड परियोजना के तहत उत्तरा पथ संस्था ने कनालीछीना एवं बेरीनाग ब्लॉक के किसानों का भ्रमण एवं प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में केंद्र के विशेषज्ञों ने मशरूम के उत्पादन एवं मार्केटिंग के बारे में बताया।

डा.अभिषेक बहुगुणा ने मशरूम के उत्तराखंड एवं राज्य के बाहर मार्केटिंग के बारे में जानकारी दी। डा. महेंद्र सिंह ने मशरूम की डिजिटल मार्केटिंग के बारे में बताया। डा. चेतन कुमार भट्ट ने किसानों को मशरूम के लिए उचित तापमान एवं आद्रता की जानकारी दी। स्वाती गर्ब्याल ने मशरूम से बनने वाले उत्पादों एवं इनके मूल्य संवर्धन के बारे में बताया। इस अवसर पर केंद्र के जीवन लाल ने किसानों को पशुओं में होने वाली बीमारियों से संबंधित जानकारी दी एवं पशुओं की बीमारियों की रोकथाम के लिए दवाइयों का वितरण भी किया गया। उत्तरापथ संस्था से राजेंद्र पंत एवं पंकज सिंह कार्की मौजूद रहे।