धारचूला(पिथौरागढ़) धारचूला के आपदाग्रस्त एलधारा,मल्ली बाजार, खोतिला के आपदा पीड़ितों के शीघ्र विस्थापन की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।
शुक्रवार को पूर्व ब्लाक प्रमुख नेत्र सिंह कुंवर के नेतृत्व में मल्ली बाजार, खोतिला,धारचूला देहात के आपदा पीड़ितों ने उप जिलाधिकारी दिवेश शाशनी से मुख्यालय में मुलाकात कर धारचूला नगर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शीघ्र एलधारा,मल्ली बाजार में सुरक्षा निर्माण कार्य कराने, आपदा पीड़ित परिवारों को शीघ्र विस्थापन देने की मांग की और मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी।
पूर्व प्रमुख नेत्र कुंवर ने कहा कि आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में निर्माण के लिए 4 से 5 महीने का ही समय है ऐसे में सरकार और प्रशासन को गंभीरता से सुरक्षा बचाव के जरूरी कार्य कर लेने चाहिए। जिससे कि धारचूला नगर का बचाव हो सके उन्होंने कहा कि वर्णावत की तर्ज पर निर्माण के लिए कई संस्थानों के द्वारा सर्वे की रिपोर्ट बनाई जा रही है तब तक हिलवेज कंपनी को एलधारा में चौड़ीकरण का कार्य कर भारी मात्रा में जमा मलवा हटाकर नगर की सुरक्षा के लिए कार्य करना चाहिए। आपदा पीड़ितों ने शीघ्र सुरक्षा निर्माण कार्य तथा विस्थापन नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। उप जिलाधिकारी ने स्थानीय लोगों को विस्थापन तथा आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में होने वाले निर्माण कार्यों के संबंधित जानकारी दी।इस दौरान ओपी वर्मा श्याम चन्द्र खर्कवाल,कमल कौशल,प्रकाश गुंज्याल,प्रधुम्न गर्ब्याल,नदीम परवेज सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।