पिथौरागढ़। डीडीहाट के विधायक विशन सिंह चुफाल ने राजकीय इंटर कालेज पीपलकोट के छात्र-छात्राओं के लिए विधायक निधि से 100 कुर्सी और 100 टेबल प्रदान की हैं। विद्यार्थियों के लिए कुर्सी, टेबल उपलब्ध कराने पर विद्यालय परिवार, अभिभावक और विद्यार्थियों ने विधायक का आभार जताया है। पर्याप्त फर्नीचर होने से अब छात्रों को जमीन पर नहीं बैठना पड़ेगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन चंद्र पाठक, वरिष्ठ शिक्षक केएन भट्ट, भुवन चंद्र शर्मा, जेपी भट्ट, गिरीश पुनेड़ा, डीडी जोशी, मनोज सौन, संतोष भट्ट, दीपक उपाध्याय, पवन खाती, तारा दत्त भट्ट, हेमलता, अल्का राज, ज्योति आर्या, विनीता चुफाल, पंकज पांडेय ने विधायक का आभार जताया है। सं