हल्द्वानी। हरिद्वार में एक शर्मनाक मामला सामने आया है। बहादराबाद थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में घर पर पत्थर घिसाई का काम कर रहे मजदूरों ने मानसिक रूप से बीमार महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस के मुताबिक महिला को आरोपी उसके पति से मिलाने की बात कहकर जंगल में ले गए और सामूहिक दुराचार किया।
पुलिस ने पीड़ित महिला की मां की तहरीर पर तीन युवकों के खिलाफ अपहरण और गैंगरेप की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही है। कार्यवाहक थाना प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज ने बताया कि शिकायतकर्ता का कहना है कि 29 नवंबर की शाम उसकी विक्षिप्त बेटी घर पर अकेली थी।
आरोप है कि उनके मकान में पत्थर घिसाई का काम करने वाले इस्तेकार पुत्र तुफैल, काला पुत्र नामालूम, जाद्दा पुत्र मकसूद निवासी जौरासी जबरदस्तपुर, थाना सिविल लाइंस रुड़की, पति से मिलाने के बहाने उसे घर से बहला फुसलाकर कर ले गए। रुड़की बाईपास के जंगल में आरोपियों ने उसके साथ गैंगरेप किया गया। अधमरी हालत में महिला को पतंजलि योगपीठ के पास छोड़कर फरार हो गए।