पिथौरागढ़। साइबर सैल व फाइनेन्शियल फ्रॉड यूनिट द्वारा साइबर फ्राड से सम्बन्धित मामलों में जागरूकता के साथ- साथ प्राप्त शिकायतों में त्वरित कार्यवाही की जा रही है। जिस क्रम में आर्मी कैम्प पिथौरागढ़ निवासी शिकातयकर्ता गोविन्द सिंह द्वारा बताया कि उनसे गलती से गूगल पे से किसी अन्य व्यक्ति के खाते में 40,000/- रूपये ट्रान्सफर हो गये हैं । पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, जनपद की साइबर सैल टीम द्वारा उक्त प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए ऑनलाइन विवरण चैक कर आवश्यक पत्राचार करने के पश्चात शिकायतकर्ता के खाते में रुपए वापस कराए। शिकायत कर्ता द्वारा पुलिस के सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद प्रकट किया । साइबर सैल टीम में प्रियंका इजराल प्रभारी साइबर सैल, विपिन ओली, मनोज कुमार, गीता पवार शामिल रहे।