पिथौरागढ़। विवेकानन्द विद्या मन्दिर इण्टर कालेज पिथौरागढ़ में जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड ‘मानक’ प्रतियोगिता का आयोजन मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा, विशिष्ट अतिथि मुख्य शिक्षाधिकारी डा. अशोक कुमार जुकरिया, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हवलदार प्रसाद की उपस्थिति में किया गया। जिसमें जिले के आठों विकासखंडों के चयनित 81 प्रतिभागियों ने अपने अपने मॉडल / प्रोजेक्ट के साथ प्रतिभाग किया। जिला विज्ञान समन्वयक डा. विकास पंत द्वारा कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की के मॉडलों का मूल्यांकन इनोवेशन फाउण्डेशन देहरादून के मैकैनिकल इन्जीनियर पारस सिंह, जिला पशु चिकित्साधिकारी डा. पंकज जोशी, एल०एस०एम० पी०जी० कालेज पिथौरागढ़ के रसायन विज्ञान के विभागाध्यक्ष डा. आरती बिष्ट द्वारा किया गया।अवसर पर स्व. कर्नल राम दत्त जोशी फाउण्डेशन की अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता दीपा जोशी द्वारा विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे 10 शिक्षकों एवं ब्लाक समन्वयकों को सम्मानित किया गया। सम्मान प्राप्त करने वालों में विरेन्द्र सिंह कन्याल, डा. दीपक कापड़ी, चन्द्रदीप धामी, महिमन खड़ायत, दीपा धामी, जगजीवन प्रसाद, आमा चन्द, मयंकिता गिरि, दीपा खाती, शालिनी सिंह एवं राजकुमार रावत तथा ब्लाक समन्वयक करन सिंह, होशियार मेहता, संजय पुनेठा, राजेश कुमार, महेश जोशी, शिब्बू कुमार, हिमांशु मोहन तथा प्रदीप जोशी आदि शामिल थे। जनपद स्तर पर चयनित प्रतिभागियों द्वारा राज्य स्तर पर प्रतिभाग किया जायेगा।इस अवसर विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्णवर्द्धन जोशी ने आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया तथा छात्रों को शुभकामनायें प्रदान की।कार्यक्रम में जिला विज्ञान प्रकोष्ठ के सचिव मोहन पाठक, पूर्व प्रधानाचार्य महेन्द्र सिंह बिष्ट, जिला आयोजन समिति के सदस्य विरेन्द्र कन्याल, जीवन जोशी, हरेन्द्र नरियाल, खुशाल सिंह नेगी, मनोज पन्त, पान सिंह खोलिया, उमाकान्त पन्त, रविन्द्र बहादुर चन्द सहित विभिन्न विद्यालयों के मार्गदर्शक शिक्षक उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन नीरज जोशी तथा डा. दीपक कापड़ी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।