पिथौरागढ़। उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक द्वारा नाबार्ड से प्रायोजित कार्यक्रम के अन्तर्गत ‘नुक्कड़ नाटक का आयोजन वड्डा तथा पिथौरागढ़ शहर के पाण्डेगांव एवं सुभाष चौक में किया गया। जिसमें बैंकिंग, वित्तीय साक्षरता तथा भारत सरकार द्वारा जनमानस के लिए संचालित लाभकारी योजनाओं, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना की जानकारी दी गई। अटल पेंशन योजना की विस्तृत जानकारी तथा बैंकिंग जानकारियों की कमी के कारण आम जनमानस के वित्तीय लेन-देन में साइबर ठगी (फ्रॉड रोकने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से सामाजिक सुरक्षा सम्बन्धित जानकारियों का लाभ घर-घर तक पहुंच सकेगा एवं आम जनमानस को लाभ प्राप्त हो सकेगा तथा सुरक्षित लेन-देन का संदेश जायेगा।नुक्कड़ नाटक प्रस्तुति स्थान पर काफी लोगों द्वारा उपस्थिति दर्ज की गयी तथा उनके द्वारा उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक के सराहनीय कार्य की प्रशंसा की गयी एवं जन जागरूकता कार्यक्रम हेतु सहयोग किये जाने का भरोसा दिया गया।नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम के आयोजन / संचालन में उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय पिथौरागढ़ के विजय सिंह भण्डारी, प्रबन्धक योजना, हिमांशु पन्त, वित्तीय साक्षरता. अधिकारी की मुख्य भूमिका रही। आयोजन स्थल पर कैलाश आर्या, शाखा प्रबन्धक वड्डा, गजेन्द्र सिंह मपवाल, वेद प्रकाश, शाखा प्रबन्धक जी०आई०सी० रोड तथा उमा नाथ, शाखा प्रबन्धक पिथौरागढ़ उपस्थित रहे जिनके द्वारा उपस्थित स्थानीय जनता का अभिवादन तथा धन्यवाद किया गया।