धारचूला(पिथौरागढ़)। माध्यमिक अतिथि शिक्षक संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष जीवन बिष्ट के नेतृत्व में स्टेडियम रोड में प्रदर्शन कर नाराजगी जताते हुए शीघ्र तदर्थ नियुक्ति देने की मांग की। अतिथि शिक्षकों के द्वारा आगामी आंदोलन की रणनीति बनाई गई।

अध्यक्ष जीवन बिष्ट ने बताया कि देहरादून में संगठन के द्वारा आंदोलन किया जा रहा है जिस के समर्थन में आज धारचूला में भी धरना प्रदर्शन किया गया उन्होंने शिक्षकों के द्वारा सीमांत के दुर्गम क्षेत्र में की जा रही सेवाओं को ध्यान में रखते हुए सरकार से शीघ्र तदर्थ नियुक्ति देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि धारचूला से भी अतिथि शिक्षक देहरादून पहुंचकर आंदोलन में प्रतिभाग करेंगे।इस दौरान मनोज भट्ट, खीमानंद पेतोला, आनंद बिष्ट, देवेंद्र बिष्ट, दुर्गादत्त, डॉक्टर लोकेंद्र भंडारी, जयराज जोशी, होशियार कन्याल, मनोरमा भट्ट, भागीरथी, गीता भट्ट, पार्वती जोशी आदि शामिल रहे।