पिथौरागढ़। विकास भवन सभागार में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस एवं ईज ऑफ लिविंग पर उद्योग विभाग द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें अर्नस्ट एण्ड यंग के कंसलटेंट अंकित द्विवेदी एवं देवश्री द्वारा प्रस्तुतीकरण किया गया। उन्होंने बताया कि बिजनेस रिफार्म एक्शन प्लान-2022 के तहत कार्यशाला का आयोजन एम०एस०एम०ई० विभाग द्वारा प्रदेश के समस्त जनपदों में किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत उद्यमियों को सम्बन्धित विभागो से प्राप्त स्वीकृतियों हेतु ऑनलाईन प्रक्रिया को सरल बनाया जा रहा है और अधिकारियों एवं उद्यमियों से फीडबेक प्राप्त किया जा रहा हैं। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के अन्तर्गत उद्यम स्थापित किए जाने हेतु प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध सुविधाओं के आधार पर डी०पी०आई०आई०टी० द्वारा रेकिंग का निर्धारण किया जाता है, उत्तराखण्ड द्वारा रेकिंग हेतु निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर लिया गया है। कविता भगत, महाप्रबन्धक उद्योग द्वारा सिंगल विण्डो सिस्टम की प्रक्रिया एवं विभाग द्वारा उद्यमियों को प्रदान की जा रही प्रोत्साहन सुविधाओं से अवगत कराया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए डीडीओ रमा गोस्वामी ने कहा कि कार्यशाला की सार्थकता हेतु कार्यशाला में ही अधिकारियों एवं उद्यमियों से प्राप्त फीडबेक का अनुश्रवण किया जाना आवश्यक है तथा जनपद में नव उद्यमियों को उद्यम स्थापना हेतु प्रोत्साहित किए जाने के लिए जनपद में उपलब्ध संसाधनों एवं नव उत्पादों के चयन की सूची तैयार करने को कहा। उद्यमियों द्वारा ऑनलाईन प्रक्रिया के तहत स्वीकृतियों प्राप्त किए जाने हेतु समय-सारणी निश्चित किए जाने एवं मोबाईल / ईमेल पर आवेदन का सम्बन्धित विभाग से स्टेट्स प्राप्त होना चाहिए। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से स्वीकृतियां प्राप्त किए जाने पर कठिनाई के सम्बन्ध में अवगत कराया गया तथा ऑनलाईन प्रक्रिया को यूजर फ्रेंडली बनाया जाए। कार्यशाला में समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी एवं उद्यमी राम सिंह, विनोद कार्की, सतीश चन्द्र भट्ट, हिमांशु जोशी उपस्थित थे।