पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव के लिए अभाविप ने रितिक पांडेय को  अध्यक्ष पद का उम्मीदवार घोषित किया है।

पिथौरागढ़ परिसर में अभाविप ने प्रत्याशी घोषित करने के बाद प्रचार तेज कर दिया है। शुक्रवार को अध्यक्ष पद के प्रत्याशी का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इसके बाद महाविद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं के बीच जाकर प्रचार किया। इस दौरान छात्र संघ अध्यक्ष चंद्रमोहन पांडेय, हरीश महर, अभाविप जिला संयोजक अशोक उप्रेती, नगर संगठन मंत्री कमल बोहरा, जिला सह संयोजक इंदर स‌िंह बथ्याल, नगर मंत्री अंजली जोशी आदि छात्र नेता शामिल रहे।

इधर एनएसयूआई ने भी अध्यक्ष पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया है। दीपक सिंह पवार एनएसयूआई के अधिकृत प्रत्याशी बनाए गए हैं। प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद एनएसयूआई ने महाविद्यालय परिसर में सरस्वती पूजन किया। इसके बाद प्रचार कर छात्र-छात्राओं से वोट देने की अपील की। छात्र संघ चुनाव 24 दिसंबर को होंगे। जिले के मुवानी, मुनस्यारी, बलुवाकोट, गंगोलीहाट, बेड़ीनाग, नारायणनगर सहित अन्य महाविद्यालयों में भी छात्र संघ की चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं।