पिथौरागढ़। 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध में भारत देश की विजय के उपलक्ष में मनाया जाने वाला विजय दिवस जनपद भर में धूमधाम से मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम पिथौरागढ़ स्थित शहीद स्मारक स्थल पर आयोजित हुआ जहां पर प्रभारी जिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी एफआर चौहान, विधायक डीडीहाट बिशन सिंह चुफाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं गणमान्य व्यक्तियों द्वारा शहीदों को पुष्प चक्र व श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। प्रभारी जिलाधिकारी व विधायक डीडीहाट द्वारा वीर नारी जयंती देवी पत्नी स्वर्गीय नायक मान सिंह, नंदुली देवी पत्नी स्वर्गीय सिपाही नारायन सिंह एवं सरस्वती देवी पत्नी स्वर्गीय हवलदार दान सिंह को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
पुलिस की टुकड़ी ने शहीदों को नमन किया। इससे पूर्व छात्राओं द्वारा नगर में मार्च पास्ट भी निकाली गई।
इस अवसर पर प्रभारी जिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी एफआर चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि विजय दिवस को कभी नहीं भुलाया जा सकता क्योंकि हमारे वीर शहीदों ने अपने प्राणों की आहुति देकर इस देश की रक्षा की है तथा देश का मान बढ़ाया है।
विधायक डीडीहाट बिशन सिंह चुफाल ने शहीदों को याद करते हुए कहा कि जो अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए शहीद हुए हैं वे हमेशा के लिए अमर हो गए हैं। वीरों की शहादत को कभी नहीं भुलाया जा सकता।
इस अवसर पर विभिन्न स्कूली छात्राओं द्वारा समूहगान भी प्रस्तुत किया गया।
विजय दिवस के उपलक्ष में शिक्षा विभाग व नेहरू युवा केंद्र द्वारा छात्र-छात्राओं की निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित करायी गई तथा क्रीड़ा विभाग द्वारा क्रॉस कंट्री रेस आयोजित करायी गई। निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता तथा क्रॉस कंट्री रेस में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले विजेताओं को मुख्य कार्यक्रम स्थल पर गणमान्य व्यक्तियों व अधिकारियों द्वारा मैडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समूहगान गाने वाली छात्राओं को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी चंद्र बहादुर सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार जुकरिया, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हवलदार प्रसाद, जिला युवा कल्याण अधिकारी डीएन द्विवेदी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।