धारचूला(पिथौरागढ़)। सामाजिक कार्यकर्ता लीला बंगयाल ने आपदा प्रभावित खोतिला की महिलाओं को धारचूला में निशुल्क तीन दिवसीय मोमबत्ती बनाने का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बालिकाओं को सूट भी वितरित की गई। शिवालय हस्तशिल्प हथकरघा संस्था जौलजीबी की मुख्य प्रबंधक लीला बंगयाल ने अपने प्रयासों से आपदा प्रभावित महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए शुक्रवार को मोमबत्ती प्रशिक्षण का शुभारंभ किया।साथ ही तनाव से मुक्त रखने के लिए योगा का भी अभ्यास किया गया। इस प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर बेला जोशी और सहायक मास्टर ट्रेनर तुलसी भट्ट भी निशुल्क प्रशिक्षण दिया। अध्यक्ष लीला बंगयाल का कहना है कि आपदा प्रभावित और जरूरतमंदों के लिए भविष्य में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।