पिथौरागढ़। बोर्ड बैठक में ईओ के नहीं आने पर अध्यक्ष और सभासदों ने तालाबंदी कर दी। नगर पंचायत बेरीनाग की शनिवार को नगर पंचायत अध्यक्ष हेम पंत ने बोर्ड की बैठक रखी थी। दोपहर 1बजे तक अध्यक्ष और सभासद बोर्ड बैठक में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी राकेश कोटिया का आने का इंतजार करते रहे। लेकिन जब अधिशासी अधिकारी बोर्ड बैठक में नही पहुंचे तो अध्यक्ष और सभासदों का आक्रोश फूट गया और कार्यालय में तालाबंदी करने के साथ ईओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया।अध्यक्ष हेम पंतने बताया की ईओ बिना किसी सूचना के कार्यालय से गये हैं यहां पर बोर्ड की बैठक रखी हुई थी लेकिन ईओ बैठक में नही पहुंचे जिस कारण मजबूर होकर कार्यालय में तालाबंदी करनी पड़ी। अध्यक्ष और सभासदों डीएम, मुख्यमंत्री, शहरी विकास मंत्री और शहरी निदेशक को पत्र भेजा और बताया की आये दिन नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी बिना कोई सूचना के कार्यालय से कई दिनों तक चले जाते हैं पूर्व में डेढ़ माह तक बिना अवकाश गायब रहे जिससे नगर पंचायत के विकास कार्य प्रभावित होने के साथ लोगों को परेशानी का समाना करना पड़ा। सभासद डीएल शाह और बलवंत धानिक ने बताया अपने कार्यों के लिए अपने टनकपुर कर्मचारियों को बुलाया गया। जिससे अनावश्यक धनराशि बर्बाद होने के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी पर लाखों की खरीद फरोख्त गुपचुप तरीके से करने का आरोप लगाया। सभासदों ने बताया जब तक कार्रवाई नही होती है तब तक कार्यालय में तालाबंदी जारी रहेगी।तालाबंदी में नगर पंचायत के सभासद बलवंत धानिक, डीएल शाह, दरपान राम, नीमा देवी, देवकी देवी मौजूद थे।फकीर राम टम्टा स्थानीय विधायक -नगर पंचायत ईओ के द्वारा बिना बताये गायब रहना दुर्भाग्यपूर्ण है पूर्व में ईओ के द्वारा व्यापारियों और स्थानीय लोगों के साथ सभासदों के साथ अभ्रदता करने की शिकायत मिली है जिससे गंभीरता से लिया जा रहा है जनता को बेवजह परेशान करने वाले अधिकारी को बख्शा नही जायेगा। राकेश कोटिया ईओ नगर पंचायत ने बताया कि बोर्ड बैठक नही थी। स्वास्थ्य खराब होने के कारण स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जा रहा हू। जिसका मेडिकल का प्रमाण है सभी आरोप निराधार है।