पिथौरागढ़। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड सम्बद्ध भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बी. सी. सी. आई.) के दिशा निर्देशन मे कर्नल सी. के. नायडू अंडर-25 क्रिकेट ट्रॉफी 2022-23 के लिये उत्तराखंड की क्रिकेट टीम मे कैम्प हेतु जनपद पिथौरागढ़ से एक प्रतिभाशाली युवा क्रिकेट खिलाड़ी का चयन हुआ है। पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन (रजि.) के सचिव उमेश चन्द्र जोशी ने बताया कि जनपद पिथौरागढ़ ग्राम पांडेय गांव निवासी परीक्षित गड़कोटी का चयन हुआ है। जनपद पिथौरागढ़ के परीक्षित दायें हाथ के लेग स्पिनर है, और बायें हाथ से बल्लेबाजी भी अच्छा करते है। एवं पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन से विगत 4 वर्षों से खेल रहे है। परीक्षित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज से प्रशिक्षण ले चुके है, श्री जोशी ने बताया कि परीक्षित बहुत प्रतिभाशाली है एवं जनपद का नाम रोशन करेगा।इससे पूर्व भी परीक्षित का चयन एक दिवसीय मैचेज हेतु उत्तराखण्ड कैम्प के लिये हुआ था। परीक्षित अपने खेल का श्रेय अपने माता पिता को देते है। इन होनहार खिलाडी के उत्तराखण्ड कैम्प हेतु चयन से जनपद मे खेल प्रेमियों मे खुशी का माहौल है। पिथोरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा इन दोनों के चयन पर खुशी व्यक्त की गयी एवं उसके अच्छे भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी ,एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश जोशी, भूपाल सिंह चुफाल, पूर्व महिला क्रिकेटर हेमा मेहता, दिनेश भटट, राजिंदर गुररौ, मनोज कुमार , कैलाश चंद, नवीन पुनेठा ,हरीश जोशी , अभय जोशी, , रविन्द्र डसीला, सुनील साह अंशुल डांगी ने शुभकामनाएं दी है।