पिथौरागढ़। बेरीनाग जल निगम कार्यालय के परिसर से 35 लोहे के पाइप चोरी करने के मामले में पुलिस  ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों के पास से आठ पाइप भी बरामद किए हैं।

जल निगम के सुपरवाइजर राकेश ‌सिंह ने शनिवार को बेरीनाग थाने में दी तहरीर में कहा था कि 16 दिसंबर की रात जल निगम कार्यालय परिसर से 35 लोहे के पाइप चोरी हो गए हैं। सुपरवाइजर ने पाइप चोरी करने के मामले में दो लोगों द्वारा एक व्यक्ति को बेचने की जानकारी भी दी थी। तहरीर के आधार पर बेरीनाग थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा-380 के तहत मुकदमा दर्ज किया था। थानाध्यक्ष प्रभात कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के कुछ घंटों में ही चोरी का खुलासा कर लिया। पुलिस ने इस मामले में भट्टी गांव निवासी भूपेश पंत और हाटाडान निवासी किशोर राम उर्फ लाटा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि दोनों के कब्जे से चोरी किए गए आठ पाइप भी बरामद हुए हैं।