पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ पुलिस ने ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत 10 हजार रुपये के ईनामी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था।
बलुवाकोट निवासी वीर बहादुर उर्फ बिंदु के खिलाफ कोतवाली धारचूला में आईपीसी की धारा- 363/366 और थाना मुनस्यारी में धारा 363 के तहत मुकदमा दर्ज है। न्यायालय ने फरार चल रहे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया था। आरोपी पर पुलिस की ओर से 10 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित किया था। एसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर पुलिस और एसओजी ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए फरार आरोपी को गागरा शनिदेव मंदिर के समीप से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक जौलजीबी अशोक कुमार, एसओजी प्रभारी हेम तिवारी, एसआई शंकर सिंह, साइबर सेल प्रभारी प्रियंका इजराल, मोहन चंद्र, अशोक बुदियाल, गोविंद सिंह, कमल तुलेरा, सतीश चंद्र, महेश सिंह, देवेंद्र सिंह शामिल रहे।