पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जिले के मेलडुंगरी-धरासी-चमेला मोटर मार्ग में डामरीकरण नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर सड़क में डामरीकरण करने की मांग की है।

डीएम को सौंपे ज्ञापन में धरासीचमेला के ग्राम प्रधान मोहन लाल ने कहा है कि मेलडुंगरी से चमेला के लिए वर्ष 2010-11 में सड़क कटी थी। 12 वर्ष से अधिक का समय बीतने के बाद भी इस सड़क में डामरीकरण नहीं हुआ है। सड़क बेहद संकरी और कच्ची होने से मेलडुंगरी, लोधियागैर, धरासी, चमेला, मेलकू, कफरकटिया, उपरतोला, भल्या की हजारों की आबादी को जान जोखिम में डालकर आवागमन करना पड़ता है। इस सड़क में वाहनों का संचालन करना खतरे से खाली नहीं है। आपदा काल में सड़क अधिकांश समय बंद ही रहती है। बंद सड़क को ग्रामीणों को अपने प्रयासों से खोलना पड़ता है। ग्राम प्रधान ने कहा कि बार-बार कहने के बाद भी निर्माणदायी संस्था की ओर से कोई सुध नहीं ली जा रही है।