नेपाल। नेपाली मजदूर जुलाघाट के एक होटल में मृत पाया गया। बैतडी पुलिस के प्रवक्ता योगेश खत्री ने बताया कि नेपाल के बझांग निवासी छबिस पाथिभेरा गाव पालिका वार्ड नं 7 बुडखोरी हिक्मत सिंह धामी भारत के अल्मोड़ा से मजदूरी करके रविवार झूलाघाट के रास्ते नेपाल पहुंचा। नेपाल आकर जुलाघाट में एक होटल पर रूक। सोमवार सुबह जब होटल मालिक ने कमरे का दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा नहीं खोला। होटल मालिक ने इसकी सूचना जूलाघाट थाने को दिया। सब इंस्पेक्टर जय सिंह भाट ने होटल आकर दरवाज़ा खोलकर देखा तो हिम्मत धामी मृत पाया गया। मृतक धामी के परिवार वालों को सूचना दे दी गई है। शव का पंचनामा भर दिया गया है।