पिथौरागढ़। पुलिस और साइबर टीम ने केबीसी कांटेस्ट के नाम पर 26 लाख की ठगी करने वाले दो साइबर अपराधियों को उड़ीसा से गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ने पीड़ित को केबीसी कांटेस्ट में 25 लाख की लॉटरी लगने का लालच देकर 26 लाख ठग लिए थे।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता राजेंद्र सिंह कार्की निवासी बनकोट गणाईगंगोली ने थाना बेड़ीनाग में तहरीर दी थी। उन्होंने बताया कि 20 सितंबर को उन्हें व्हाट्सएप पर एक अज्ञात नंबर से मैसेज आया, जिसमें 25 लाख रुपये की लॉटरी के बारे में बताया गया। फोन पर व्यक्ति ने खुद को केबीसी कस्टमर प्रबंधक मुंबई राजेश शर्मा बताकर लॉटरी प्रबंधक जसपाल सिंह का नंबर दिया। जसपाल ने 12100 रुपये टैक्स भुगतान करने के बाद 15 दिन में लॉटरी की धनराशि खाते में आने की जानकारी दी। पीड़ित व्यक्ति से कंपनी के अन्य चार्ज जमा करने के नाम पर 26 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों, राजेश शर्मा, जसपाल सिंह के खिलाफ धारा 420 भादवि के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। विवेचना चौकी प्रभारी चौकोड़ी एसआई हरीश पुरी को दी गई। पुलिस टीम ने साइबर सेल की मदद से गहन पतारसी सुरागरसी के बाद आरोपी एसके अफरोज अली (26) पुत्र एसके कमर अली निवासी मिर्जा पटना गुआलसिंह केन्द्रपारा, ठाकुरपटना उड़ीसा को उसके घर से गिरफ्तार किया। आरोपी की पत्नी अजमेरी खानम को धारा 41(क) सीआरपीसी का नोटिस दिया गया। आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। आरोपियों ने बताया कि उनके केन्द्रपारा में अलग-अलग बैंकों के खाते हैं। एक खाते में होल्ड लगने पर अलग खाता खोल लिया जाता था। धनराशि मंगवाकर आगे ट्रांसफर की जाती थी और कुछ एटीएम के माध्यम से निकाली जाती थी। मामले में आरोपी के मौसी का लड़का अल्ताफ अली वारसी (26) पुत्र असगर अली वारसी निवासी खुन्ता मयूरभंज केन्द्रपारा उड़ीसा का नाम भी प्रकाश में आया है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। पुलिस टीम में हरीश सिंह चौकी प्रभारी पनार, हेड कांस्टेबल विजेंद्र बिष्ट, कांस्टेबल संजय चौहान, साइबर टीम में साइबर सैल प्रभारी एअसाई मनोज पांडेय, एअसाई पंकज तिवारी, हेड कांस्टेबल हेम चंद्र सिंह, सर्विलांस सैल कांस्टेबल मनोज कुमार, विपिन ओली शामिल रहे।