पिथौरागढ़। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ भ्रमण के दौरान हनुमान मंदिर में आयोजित सुंदर कांड पाठ में हिस्सा लिया। इस अवसर पर उन्होंने सुंदर कांड का पाठ पढ़ा और भजन कीर्तन किया।

पिथौरागढ़ के कुमौड़ स्थित हनुमान मंदिर में प्रत्येक मंगलवार को सुंदर कांड और हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन करते हैं। मुख्यमंत्री धामी हनुमान मंदिर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सुंदर कांड और हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस अवसर पर उनके साथ सांसद अजय टम्टा, पूर्व विधायक मीना गंगोला, गोपू महर सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।