पिथौरागढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अक्टूबर की सुबह ज्योलिंगकांग पहुंचेंगे। पार्वती कुंड में दर्शन और पूजा करने के बाद सुबह गुंजी में स्टाल का निरीक्षण और स्थानीय लोगों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान स्थानीय रं संस्कृति की कला प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद सेना, बीआरओ, आईटीबीपी के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। दोपहर जागेश्वर मंदिर पहुंचकर दर्शन और पूजा करेंगे। यहां से नैनीसैनी एयरपोर्ट पिथौरागढ़ से स्पोर्ट्स स्टेडियम में सभा स्थल में पहुंचेंगे। यहां पर स्टाल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का निरीक्षण करने के साथ ही विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुए ज्योलिंगकांग, गुंजी और पिथौरागढ़ में प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है।