पिथौरागढ़। धारचूला पुलिस और एसओजी ने एक युवक को 810 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। बुधवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस और एसओजी ने धारचूला टीवी टावर के पास से जम्कू निवासी नवीन लाल के पास से 810 ग्राम चरस बरामद की। उसके खिलाफ धारचूला थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। चरस बरामद करने वाली टीम में कोतवाल केएस रावत, एसआई हेम तिवारी, हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, अशोक बुदियाल, कांस्टेबल सोनू कार्की, गोविंद रौतेला, पवन कुमार शामिल रहे। मदकोट क्षेत्र में खाई में गिरने से मजदूर की मौतपिथौरागढ़। मदकोट क्षेत्र के गोल्मा कोटालगांव निवासी 31 वर्षीय कविंद्र सिंह की खाई में गिरने से मौत हो गई। मृतक बीआरओ में मजदूरी करता था। राजस्व टीम ने शव को खाई से निकालकर पंचनामा भरा। शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। इस घटना से मृतक की पत्नी और दो बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।