पिथौरागढ़। मदकोट क्षेत्र के गोल्मा कोटालगांव निवासी 31 वर्षीय कविंद्र सिंह की खाई में गिरने से मौत हो गई। मृतक बीआरओ में मजदूरी करता था। राजस्व टीम ने शव को खाई से निकालकर पंचनामा भरा। शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। इस घटना से मृतक की पत्नी और दो बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।