धर्मशाला। भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच वर्ल्‍ड कप 2023 का 21वां मैच धर्मशाला में खेला गया। इस मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से पराजित किया। मो शमी ने गेंदबाजी तो विराट कोहली ने बल्लेबाजी का दम दिखाया।मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 273 रन बनाकर ऑलआउट हुई। टीम की ओर से डेरियल मिचेल ने 130 रन की शानदार पारी खेली, जबकि रचिन रविंद्र ने 75 रन बनाए। गेंदबाजी में भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने पांच विकेट लिए। कुलदीप यादव की झोली में दो विकेट आए। इसके जवाब में खेलते हुए भारत ने अपने शानदार प्रदर्शन से 4 विकेट से मैच जीत लिया। न्यूजीलैंड पर 20 साल बाद जीत दर्ज की है। मैच में विराट और जड़ेजा की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया। विराट कैच आउट होने के कारण शतक बनाने से चूक गए। 95 रन पर उन्हें पैबेलियन लौटना पड़ा, लेकिन इस मुकाबले में जो परफोर्मेंस उन्होंने दिखाया उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाय कम है। विराट कोहली ने 104 गेंदों पर 95 रनों की विनिंग पारी खेली। रोहित शर्मा ने 46, रवींद्र जडेजा ने 39 और केएल राहुल ने 33 रन बनाए। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड को लेकर 20 साल से जो धारणा थी वह भी टूट गई है।