पिथौरागढ़। रविवार की रात कनालीछीना विकासखंड के पीपली में दो मंजिला मकान में आग लग गई। आग से घर में रखा खाद्यान्न और रसोई का सामान भी जलकर राख हो गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
मिली जानकारी के अनुसार पीपली कस्बे के बचकोट निवासी चंद्रा देवी के मकान में रविवार की रात आग लग गई। चंद्रा देवी दूसरे मकान में सोई थी। पड़ोस में रहने वाली एक महिला को मकान में आग लगने का पता चला। शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझायी। इस दौरान मकान के साथ ही सामान भी पूरी तरह से जल गया था। पीपली के सामाजिक कार्यकर्ता भूपाल दत्त भट्ट ने इसकी सूचना राजस्व विभाग को देकर क्षति का आंकलन कर प्रभावित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है।

