पिथौरागढ़। मदकोट से टांगा की ओर जा रही कैंपर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में टांगा निवासी चालक भूपेंद्र सिंह (32) पुत्र मोहन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार टांगा निवासी भूपेंद्र सिंह सेनरी अपने कैंपर वाहन से घर जा रहा था। सेराघाट टांगा सड़क में ऊपर से बोल्डर गिरने से वाहन असंतुलित होकर सेरघटिया नदी में लगभग 150 मीटर गहरी खाई में गिर गया। हादसे की जानकारी मिलने पर सोमवार को प्रभारी थानाध्यक्ष बीसी मासीवाल के नेतृत्व में पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। टीम ने मृतक को खाई से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी मुनस्यारी पहुंचाया। मृतक भूपेंद्र सिंह के एक बेटा और बेटी है। वह कैंपर चलाकर अपने अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। उसकी मौत से परिवार गहरे सदमे में है।