हल्द्वानी। कालाढूंगी के वार्ड नंबर एक में गुरुवार शाम आंगन में खेल रही पांच साल की बच्ची को गुलदार उठाकर ले गया। घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर बगीचे में बच्ची का शव बरामद हुआ। घटना से लोगों में आक्रोश है।जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर एक निवासी राजेंद्र सिंह डंपर चलाने का काम करते हैं। उनके घर के सामने ही बगीचा है। गुरुवार देरशाम करीब सवा सात बजे उनकी पांच वर्षीय बेटी गौरी आंगन में खेल रही थी। तभी अचानक आया गुलदार बच्ची को उठाकर बगीचे में ले गया। रात करीब आठ बजे घर से 100 मीटर दूर बगीचे में नाले के पास बच्ची का शव बरामद हुआ। एसओ नंदन रावत ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ दिगंत नायक ने बताया कि क्षेत्र में लोगों की सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे।