पिथौरागढ़। भारतीय स्टेट बैंक एसबीआई की टनकपुर शाखा की ओर से रविवार को लघु और मध्यम (एसएमई) श्रेणी के कारोबार वाले उद्यमियों का सम्मेलन आयोजित किया गया। बैंक के उपमहाप्रबंधक फयाज अहमद वनी एवं रीजनल मैनेजर स्वर्ण सिंह सूरी के नेतृत्व में आयोजित अपनी तरह के इस पहले ग्राहक सम्मेलन में 45 से अधिक प्रतिष्ठित कारोबारियों ने हिस्सा लिया।
सम्मेलन में जमा योजनाओं, ऋण, डिजिटल और वित्तीय प्रबंधन और उत्पादों से संबंधित जिज्ञासाओं और समस्याओं का समाधान किया गया।जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक दीपक मुरारी ने भी उद्योग की योजनाओं की जानकारी उद्यमियों से साझा की।सम्मेलन का आयोजक एसबीआई मुख्य शाखा के शाखा प्रबंधक अमित पांडे एवं एसबीआई टनकपुर शाखा का स्टाफ रहा। एसएमई के रिलेशन मैनेजर अमित भट्ट के साथ ही सहायक प्रबंधक महेश धामी भी उपस्थित रहे।
ग्राहकों में आलोक अग्रवाल, दीपक शारदा, हिमेश खड़कवाल, भवानी टम्टा, मनोज बतरा, रघुवर सिंह, बीर बहादुर चंद आदि थे। ग्राहकों ने सम्मेलन को सहयोगपूर्ण और रचनात्मक करार दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समय- समय पर होते रहें तो ग्राहकों को बैंकिंग सुविधाओं की जानकारी तो मिलेगी ही साथ ही वे अधिक से अधिक लाभ भी ले सकेंगे।