पिथौरागढ़। बलुवाकोट के थानाध्यक्ष अनिल आर्या ने ग्राम पय्या पौड़ी की महिला मंगल दल सदस्यों व वरिष्ठ नागरिकों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी में महिला अपराध और समाधान एवं समाज में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति को रोकने में महिलाओं की भागीदारी के महत्व को बताते हुए इस अभियान में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई। एसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर थाने में आयोजित गोष्ठी में नशे के विरुद्ध कार्रवाई करने, यातायात नियमों का पालन करने, साइबर अपराध से बचाव, महिलाओं/ नाबालिग बच्चों के साथ होने वाले अपराध के साथ ही उत्तराखंड पुलिस एप, गौरा शक्ति एप के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त पुलिस इमरजेंसी सहायता नंबर-112, महिला हेल्पलाइन नंबर- 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर-1098, साइबर हेल्पलाइन नंबर- 1930, सीएम हेल्पलाइन नंबर- 1905, एंटी करप्शन हेल्पलाइन नम्बर- 1064 आदि के संबंध में बताया गया।