नेपाल के बैतड़ी जिले में एक युवक का शव घर में फंदे से लटका मिला। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को भारतीय सीमा से लगे नेपाल के बैतड़ी जिले के डिलाशैनी गांवपालिका वार्ड नंबर तीन तल्ला छेपट्टा गांव के श्रीकांत बोहरा अपने कमरे में फंदे से लटका मिला।

जिला प्रहरी कार्यालय बैतड़ी के प्रवक्ता खेम विक्रम केसी ने बताया कि मृतक के इस कदम के कारण का पता नहीं चल पाया है। नेपाल प्रहरी इसकी जांच कर रही है