नेपाल। भारतीय सीमा से सटे जुलाघाट में एक नशेड़ी युवक ने ड्यूटी पर तैनात नेपाल प्रहरी पर रिवाल्वर तान दी। युवक को जवानों ने दबोच कर जब रिवाल्वर की जांच की तो वह नकली थी।
बुधवार को झूलाघाट भारत से जाने के बाद नशे में धुत नेपाल के कुछ युवकों ने जूलाघाट नेपाल टैक्सी स्टैंड में ड्यूटी में तैनात नेपाल प्रहरी से बहस शुरू कर दी। जब जवान ने उन्हें रोका तो एक नशेड़ी युवक ने जवान पर रिवाल्वर तान दी। लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचे अन्य जवानों ने नशेड़ी युवक को दबोच लिया।जब रिवाल्वर की जांच की गई तो रिवाल्वर नकली निकली। ड्यूटी में तैनात नेपाल प्रहरी के सिपाही को जान से मार देने के अपराध में नशेड़ी युवकों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है।