पिथौरागढ़। सीमेंट कम्पनी में डीलरशिप दिलाने के नाम पर लाखों की ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले मुख्य आरोपी को पिथौरागढ़ पुलिस ने बिहार शरीफ(बिहार) से साइबर सैल की मदद से गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

मामले के अनुसार पिथौरागढ़ के हिम्मत सिंह खम्पा, निवासी खम्पा हिमालयन इंटर प्राइजेज पवन विहार कॉलोनी ने कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी थी। उनका कहना था कि उन्होंने सेवानिवृत्ति के बाद आजीविका के लिए सीमेन्ट की डीलरशिप के लिए अल्ट्राटेक सीमेन्ट कम्पनी लिमिटेड में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। एक महिला सहित दो व्यक्तियों ने स्वयं को कंपनी का अधिकारी बताते हुए उनसे20,35,625 (बीस लाख पैंतीस हजार छ: सौ पच्चीस रुपये) ठग लिये गए। तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा- 420 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था। मामले की विवेचना उपनिरीक्षक शंकर सिंह रावत कर रहे हैं।

इस प्रकरण में पुलिस टीम द्वारा पूर्व में साइबर सैल की मदद से आरोपी(खाताधारक) विनोद कुमार पुत्र विजय तांती निवासी अब्राहिमपुर थाना बिन्द,बिहार को साइबर सैल की मदद से उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार कर धारा 41(क) सीआरपीसी का नोटिस तामील कराया गया था। आरोपी विनोद कुमार (खाताधारक)मजदूरी का कार्य करता था। उसने बताया कि उसे एक व्यक्ति जिसका नाम प्रिंस है, उसे बिहार शरीफ में मिला था, जो नौकरी दिलाने को लेकर उसे झारखण्ड ले गया। जहां उसके द्वारा विनोद का पीएनबी में फर्जी खाता खुलवाया गया तथा मोबाइल नम्बर भी फर्जी रजिस्टर्ड करवाया गया और खाते का एटीएम व मोबाइल नम्बर अपने पास ही रख लिया। जबकि उसको नौकरी नहीं दिलाई गई, जिसके बाद विनोद घर वापस आ गया। एसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कीगई।

इस पर पुलिस टीम द्वारा साइबर सैल की मदद से आरोपी प्रिंस कुमार पुत्र मुकेश कुमार गुप्ता, निवासी- कांटापर थाना लहेरी बिहार शरीफ, जिला नालंदा, बिहार उम्र- 24 वर्ष को बिहार शरीफ (बिहार) से गिरफ्तार कियागया। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 04 मोबाइल फोन, 08 सिम कार्ड, 05 एटीएम कार्ड, 01 विवरण लिखी नोट बुक बरामद की गई। आरोपी को न्यायालय मेंपेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में एसआई दिनेश चंद्र, एसआई शंकर सिंहरावत, हेड कांस्टेबल भुवन पांडेय, शेर सिंह, गौरव सिंह बिष्ट, साइबर सेलके प्रभारी मनोज पांडेय, हेड कांस्टेबल हेम चंद्र, मनोज कुमार शामिल रहे।

…………..ऐसे करते थे साइबर ठगी :- साइबर ठगों द्वारा फर्जी वेबसाइट खोली गयी थी, जिसमें गूगल के माध्यम सेअपना अल्ट्राटेक सीमेन्ट कम्पनी का फर्जी डोमेन बनाया गया था, जब भी कोई व्यक्ति उस डोमेन में दिये गये नम्बरों में सम्पर्क करता था, साइबर ठगों द्वारा उनसे कम्पनी में रजिस्ट्रेशन कराने व डीलरशिप दिलाने के नाम परठगी कर ली जाती थी। आरोपी द्वारा स्थानीय लोगों को झांसे में लेकर उनके फर्जी बैंक अकाउंट खुलवाये गए थे तथा उन खातों में फर्जी आईडी से अपना मोबाइल नम्बर दर्ज कराया गया था तथा खाते के एटीएम अपने पास रखे गये थे। इनमें सम्पूर्ण ट्रांजक्शन करने के बाद रुपये एटीएम के माध्यम से निकाल लिये जाते थे। एसपी ने बताया कि आरोपी ने जो अन्य फर्जी खाते खुलवाए हैं उनकी जांच जारी है।

यह भी पढ़ें : केबीसी कॉन्टेस्ट में लॉटरी लगने का लालच देकर 28 लाख रुपये हड़पने वाले को पुलिस ने ऋषिकेश से गिरफ्तार किया