रुड़की। रुड़की में ऑफिस में बैठे पेट्रोल पंप मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। कारोबारी की हत्या से सनसनी फैल गई।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पनियाला रोड निवासी जोगेंद्र (40) का पनियाला रोड पर एसआर पेट्रोल पंप है। उनका प्रॉपर्टी डीलिंग का काम भी था। घर में ही उनका ऑफिस भी है। बुधवार की रात लगभग 9:30 बजे वह अपने ऑफिस में बैठे थे। इसी दौरान घर की चाहरदीवारी फांदकर आए तीन बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। इसके बाद तीनों दीवार कूदकर फरार हो गए।घटना के समय जोगेंद्र का बेटा और भतीजा समीप ही खड़े थे। भतीजे की एक अंगुली में छर्रा भी लगा है। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और जोगेंद्र को सिविल अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही एसपी देहात एसके सिंह और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।एसएसपी प्रर्मेंद्र डोबाल ने भी मौके पहुंचकर घटना की जानकारी ली। एसएसपी ने बताया कि जोगेंद्र की गर्दन, छाती और पेट में पांच गोलियां लगी हैं। हत्या के मामले में हर एंगल से जांच की जा रही है।उन्होंने बताया कि घटनास्थल के आसपास के सभी सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।