बागेश्वर। कपकोट-शामा मोटर मार्ग में एक दुपहिया वाहन खाई में गिरने से युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात कपकोट से शामा की तरफ जा रहे नामती चेताबगड़ निवासी सोनू सिंह उम्र 22 साल पुत्र खुशाल सिंह की बाइक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस फायर सर्विस और एसडीआरएफ के जवानों ने देर रात शव को खाई से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।