पिथौरागढ़। ऑनलाइन पैसे कमाने का लालच देकर एक व्यक्ति से साइबर ठगों ने साढ़े छह लाख से अधिक रुपये ठग लिए। पिथौरागढ़ पुलिस ने साइबर ठगों का पता लगाकर नोटिस दिया है।
2 जुलाई 2023 को पिथौरागढ़ के टकाना निवासी मयंक सामंत ने साबइर सेल को तहरीर सौंपी। उन्होंने बताया कि उनको घर में बैठे ऑनलाइन काम करने का मैसेज आया। जिसमें क्लिक कर ओपन करने पर ट्रेनिंग के बारे में बताया गया। पहले उसने 200 रुपये एक व्यक्ति के खाते में जमा किए। कमीशन के तौर पर 90 रुपये उसके खाते में आ गए। उसे ट्रेलीग्राम लिंक भेजा गया। इसके बाद वह ठगों के जाल में फंसता गया और अलग-अलग नंबर पर कुल 6,64,663 रुपये की ठगी का शिकार हो गया।
तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 420 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, उप निरीक्षक प्रदीप यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा साइबर सेल की मदद से दो आरोपियों रमेश प्रसाद निवासी म.न. 507/31 महाणारूल्तानगर कांदीवली वेस्ट थाना चारकोप, मुंबई और भरत सिंह निवासी दूध तलाई थाना कपासन जिला चित्तौड़गढ़ राजस्थान उम्र 21 वर्ष, हाल निवासी गोवर्धनदास बिल्डिंग नियर सेंटर प्लाजा थाना विट्ठलदास मार्ग मुंबई को 16 जनवरी 2024 को थाना चारकोट और थाना मित्थलबाई पटेल मार्ग मुंबई से हिरासत में लेकर धारा 41क सीआरपीसी का नोटिस दिया गया।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों को समय से न्यायालय में पेश होने की हिदायद दी गई है। पुलिस टीम में एसआई प्रदीप यादव, गोविंद रौतेला, मनोज पांडे शामिल रहे।