नैनीताल। प्रदेश में ठंड का सितम जारी है। मैदानी क्षेत्रों में कोहरा आफत बना हुआ है। नैनीताल जिले में लगातार बढ़ती शीतलहर और ठंड के प्रकोप को देखते स्कूलों की छुट्टी घोषित कर गई दी है।
मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार मैदानी इलाकों में घने कोहरे की संभावना को देखते हुए हल्द्वानी, लालकुआं, कालाढूंगी और रामनगर के स्कूलों में 19 जनवरी को अवकाश रहेगा।
अपर जिला मजिस्ट्रेट पीआर चौहान ने बताया कि मौसम विभाग देहरादून की ओर से राज्य के मैदानी इलाकों में 19 जनवरी (शुक्रवार) को शीतलहर और घने कोहरे की संभावना व्यक्त की गई है। जिसके चलते छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर शुक्रवार को मैदानी क्षेत्रों हल्द्वानी,लालकुआं, कालाढूंगी और रामनगर के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों, आंगनबा ड़ी केंद्रों में छुट्टी रहेगी।