देहरादून। अयोध्या में राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा पर उत्तर प्रदेश की तरह उत्तराखंड में भी 22 जनवरी को अवकाश घोषित किया गया है। 22 जनवरी को प्रदेश के स्कूल कॉलेजों में छुट्टी रहेगी। वहीं सरकारी संस्थानों में आधे दिन का अवकाश रहेगा।

शासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि …. अयोध्या में दिनांक 22/01/2024 (सोमवार) को श्री राम जन्म भूमि परिसर में प्रभु श्री राम लला जी की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन सुनिश्चित हुआ है। इस सम्बन्ध में सम्यक विचारोपरान्त यह निर्णय लिया गया है कि राज्य के सभी राजकीय कार्यालय, संस्थान, औद्योगिक प्रतिष्ठान एवं निगोशिएबुल इन्स्ट्रूमेंट एक्ट 1881 के अधीन बैंक, कोषागार, उप कोषागार दिनांक 22/01/2024 (सोमवार) को आधे दिन (अपराह्न 2:30) बजे तक केन्द्र सरकार की भांति बन्द रहेंगें। इसके अतिरिक्त समस्त शैक्षणिक संस्थायें (स्कूल एवं कालेज) दिनांक 22/01/2024 (सोमवार) को बन्द रहेंगे।

आधे दिन के अवकाश पर सवाल उठाते हुए तमाम कर्मचारी नेताओं ने सरकारी दफ्तरों में भी 22 जनवरी को पूर्ण दिन का अवकाश घोषित करने की मांग की है।